Translate

Tuesday, August 6, 2019

हस्तशिल्पियों अतिशीघ्र सूचीबद्ध मेलों में प्रतिभाग कर योजना का लाभ उठायें


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया कि हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु जनपद में समस्त हस्तशिल्प पहचान पत्र धारित हस्तषिल्पियों को सूचीबद्ध मेलों में अपने हस्तशिल्प उत्पाद के डिस्पले व बिक्री करने हेतु मेले में जाने व स्टाॅल किराया प्रतिपूर्ति प्रति मेला रूपया 10,000/-(दस हजार मात्र), किराया रसीद/बिल बिल्टी प्रस्तुत करने पर एक वर्ष में अधिकतम 02 मेलेे में प्रतिभाग करने पर लाभ प्रदान किये जाने का प्राविधान है। एक परिवार का एक व्यक्ति ही पात्र होगा। बजट उपलब्धता के अनुसार प्रथम आवत प्रथम पावत का सिद्धान्त का पालन किया जायेगा। जनपद के हस्तशिल्पियों से आग्रह है कि अतिशीघ्र सूचीबद्ध मेलों में प्रतिभाग कर योजना का लाभ उठायें। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments: