Translate

Saturday, August 3, 2019

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस में जन समस्याएं सुनी


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस के अवसर पर थाना तिलहर एवं कटरा में जन समस्याएं सुनी। इस अवसर पर थाना तिलहर में 03 शिकायतें व थाना कटरा में 02 शिकायतें प्राप्त हुई दोनों शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण समयावधि व गुणवत्तापूर्ण किया जाए। ताकि फरियादी द्वारा एक ही शिकायत को लेकर दोबारा समाधान दिवस में न आना पड़े। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने के उपरान्त यह भी पूँछना आवश्यक होगा कि निस्तारित शिकायत से शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं? श्री सिंह ने राजस्व निरीक्षकों से कहा कि जहाँ आपको लगता है कि समस्या का निस्तारण करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है वहाँ पर सम्बन्धित तहसीलदार से राए, मशविरा लेकर समस्या का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने थाना तिलहर में शिकायत पंजिका देखी जिसमें शिकायतकर्ताओं की शिकायत का निस्तारण होना पाया गया, परन्तु शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर नहीं अंकित मिला। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आगे से शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर पंजिका में अंकित किया जाए, ताकि औचक निरीक्षण के वक्त किसी सीनियर ऑफिसर द्वारा प्रकरणों की पुष्टि की जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 09 अगस्त, 2019 को व्यापक रूप से वृक्ष रोपित किये जाएं जिसमें समस्त अधिकारियों की सहभागिता अनिवार्य रहेगी। जिलाधिकारी ने थाना कटरा में लेखपालों द्वारा लैपटाॅप व बस्ता लेकर न आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी बैठक व समाधान दिवसों में पूर्ण रूप से तैयारी करके आए। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शिकायत पंजिका का निरीक्षण किया। जिसमें शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि जानने के लिए उनसे वार्ता की और राजस्व निरीक्षक श्री सुबोध का कार्य संतोषजनक मिलने पर जिलाधिकारी ने सराहना भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत उन पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाए। जिनका नाम पात्रता सूची में अभी तक अंकित नहीं  किया गया गया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तिलहर, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

No comments: