Translate

Thursday, August 1, 2019

ग्राम प्रधान को दबंगों द्वारा जान से मार देने की धमकियां, रायबरेली पुलिस अधीक्षक से की सुरक्षा की मांग


रायबरेली ।। ग्राम सभा - निसगर, थाना सरेनी के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार जो की  हमेशा जनता के हर सुख -  दुख में बराबर शामिल रहते हैं।  अपने ग्राम सभा में जो भी सरकार द्वारा जनता को सुविधाएं दी जा रही है सरकार की सभी योजनाओं का ग्राम प्रधान के द्वारा सीधे जनता को मुहैया कराया जाता है । जनता के बीच में काफी चर्चित होने के कारण इनकी उपलब्धियों को देखते हुए कुछ दबंग, सरहंग, भू माफिया जिनको पुलिस प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है, वह ग्राम प्रधान को आए दिन जान से मार देने की धमकियां देते रहते हैं । यह वही दबंग प्रवृत्ति के लोग है जो अभी हाल में ही ग्राम प्रधान के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था कहीं ना कहीं इन लोगों की संलिप्तता संदिग्ध घेरे में आ रही है,कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,  क्योंकि इनके बातों से साफ जाहिर होता है कि जिस तरह से हमें जान से मार देने की धमकियां लगातार मिल रही है इससे साफ जाहिर होता हैं । यहां तक कि हमें विश्वास सूत्रों से जानकारी मालूम हुई है कि हमें मारने के लिए बाहर से आदमी बुलाए जा रहे हैं यदि ऐसा हुआ तो मेरे साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। मैं पुलिस अधीक्षक से यही विनम्र निवेदन करता हूं कि मेरी जान और माल की रक्षा हेतु सुरक्षा मुहैया कराई जाए जिससे मैं स्वतंत्र होकर जनता की सेवा निःस्वार्थ भाव से करता रहूं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: