Translate

Thursday, August 1, 2019

सीवर लाइन सफाई जल निगम व जल संस्थान एक दूजे पर टाल रहे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। जल संस्थान की घोर लापरवाही से इन्दिरानगर की जनता पिछले एक माह से सीवर का जल पीने को मजबूर हैं। सीवर भराव से लोग घर में कैद हो गये हैं। मुख्य रोड निकट राष्ट्र पति आवास में जल निगम सीवर लाइन डाल रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग पीछे से सड़क मोटरेट करता आ रहा है। सीवर भराव व जगह जगह टूटी पाइप लाइन को ठीक करने की जगह जल संस्थान जल निगम को जिम्मेदार बता रहा है। आज क्षेत्रीय लोगों के तमाम प्रयासों के बाद भी जल संस्थान से कोई अधिकारी नहीं आ रहा है। रोड में इक्कठा लोगों ने शान्ति पूर्ण रुप से विरोध किया एवं विधायक श्रीमती नीलिमा जी से शिकायत की है। अधिशासी अभियंता जल संस्थान फोन नहीं उठा रहे हैं। उधर क्षेत्रीय विधायक नीलिमा कटियार जो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के शहर आगमन पर विजयी थी के पीआर ओ ने बताया मामले की जानकारी नही पर समस्या का निराकरण शीघ्र करवाया जाएगा मजे की बात यह है इस प्रतिनिधि द्वारा मो नम्बर 9235553818 पर घण्टी जाती रही परन्तु साहब ने समाचार लिखे जाने तक नही उठाया इससे यह साबित होता है कि सम्बन्धित अधिकारी अपने दायित्वों से घोर लापरवाह है।

No comments: