गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने ईद-उल-जुहा (बकराईद) एवं स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्यौहारों को शान्ति सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के उद्देश्य से तथा श्रावण माह में काँवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न रूटों का निरीक्षण किया और चैक कोतवाली मंे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। जिलाधिकारी ने चैक कोतवाली में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी होने वाले त्यौहार ईद-उल-जुहा (बकराईद), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों से पहले जनपद में सफाई, विद्युत, पानी आदि की व्यवस्थाएॅ अभी से कर ली जाए। शहर में जहाँ कहीं विद्युत के पोल झुके हुए हैं उन्हें ठीक कर दिया जाए। त्यौहारों के समय विद्युत की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त होनी चाहिए। उन्होंने काँवड़ियों के रूट को लेकर कहा कि पुलिस प्रशासन काँवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में मुश्तैदी के साथ कार्य करें। काँवड़ियों को किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस नहीं होनी चाहिए। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद की जाए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न रूटों का भ्रमण किया। इस अवसर पर सी0ओ0सिटी0, थानाध्यक्ष चैक कोतवाली सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment