Translate

Monday, August 5, 2019

लापरवाही पर एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश : विजय विश्वास पन्त


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। कार्य मे लापरवाही बरतें पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप रिबोर सत्यापन की रिपोर्ट संकलित ना किए जाने पर  विभाग के बाबू दिग्विजय से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए तथा अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा हैंडपंप रिबोर सत्यापन कार्य ना किए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए जो सूची उन्हें दी गई है उसे गुणवत्तापूर्ण सत्यापन  कराने के कड़े  निर्देश दिये। आयुष्मान योजना के आने वाले लाभार्थियों का इलाज गुणवत्तापूर्ण हो इसमें लापरवाही करने वाले कर्मचारी तथा डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उक्त निर्देशक जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं वह गुणवत्तापूर्ण ही हो इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने  ग्रामीण क्षेत्रों में किये गए हैंडपंप रिबोर कार्य का सत्यापन कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को लगया था जिसमे अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा सत्यापन का कार्य  ना किए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि जो  सत्यापन का कार्य  दिया गया है उसकी गुणवत्तापूर्ण  रिपोर्ट 1 सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करे। जिलाधिकारी ने हैंडपंप सत्यापन कार्य हेतु समस्त रिपोर्ट संकलित करने हेतु जिला पंचायत विभाग के बाबू दिग्विजय द्वारा उक्त कार्य की रिपोर्ट  संकलित न करने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने आस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्रों की समीक्षा करते हुए  कहा कि जो भी अस्थाई गोवंश केंद्र है उनमें किसी भी तरह भूसे की कमी न रहे तथा समस्त पशुओं का चेकप अवश्य हो तथा समस्त केंद्रों में कितने पशु बीमार है उनका क्या इलाज किया जा रहा है इस की भी सूचना प्रतिदिन हो और गुणवत्तापूर्ण समस्त पशुओं का इलाज किया जाये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद का जो लक्ष्य है उसके सापेक्ष बड़ा कार्यक्रम आयोजित  किया जाये ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता हेतु एबीएसए निरीक्षण करे और समस्त विद्यालयों में पुस्तके वितरण हो जाये इस बात का भी विशेष ध्यान रखे । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए इसके लिए जो भी चिन्हित सड़के हैं उन्हें गड्ढा मुक्त कराने हेतु प्रभावी कार्य संबंधित विभाग करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आंगनवाड़ी केंद्र अपने पूर्ण क्षमता से चले इसके लिए समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों का जो भी निर्माण कार्य किया जाना है वह गुणवत्तापूर्ण किया जाए तथा समस्त बच्चों के परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग टीमें गठित कर उनका परीक्षण कार्य तेजी  से  कराये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के  अनुरूप हो इसके लिए समस्त ट्रांसफार्मरों की क्षमता चेक करा लिया जाये  व स्टोर में ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता  रहे तथा जैसे ही ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिले तत्काल उसे बनवाने का कार्य किया जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी परियोजना निदेशक डूडा तथा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments: