फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में मजदूर आंदोलन के नाम पर किसी को राजनीति नही करने दी जाएगी अगर मजदूर आंदोलन के नाम पर राजनीति हुई तो उधोग और मजदूर दोनो हो जाऐंगे बर्बाद यह बात भारतीय मजदूर संघ उ.प्र सहसंगठन मन्त्री शंकर लाल ने अपने प्रेस नोट के द्वारा बतायी । शंकर लाल ने बताया कि पूर्व मंत्री रामदास मानव ने निजी स्वार्थ वस मजदूर आंदोलन मे सपा के कुछ खराब छबि वाले लोगो की मदद लेकर फिरोजाबाद मे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर तोड़ फोड़ , मारपीट, पुतला दहन करा कर मजदूरो मे दहशत फैलाने का काम किया है जिसके कारण फिरोजाबाद के उधोगो को भारी नुकसान हुआ और मजदूर भी भुखमरी के कगार पर आ गए है । शंकर लाल ने कहा कि अगर मजदूर आंदोलन के नाम पर राजनीति हुई तो यहां के उधोग एवं मजदूर दोनो को ही भारी नुकसान उठाना पड़ेगा । शंकर लाल ने बताया कि सपा के कुछ बैड एलिमेंट का सहयोग लेकर भाजपा की बदनाम करने के लिए रामदास मानव ने कुछ मजदूरो के साथ 15 मई को वनारस प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र मे सत्याग्रह करने की साजिश का भा•म•संघ ने पर्दाफाश कर दिया है ।भा•म•संघ के पदाधिकारियो ने लखनऊ और वाराणसी के जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है कि रामदास मानव और हाकिम सिंह निमोरिया को अनुशासन हीनता व संगठन बिरोधी गतिबिधियो के कारण 1/5/2019 कांच एवं चूड़ी उधोग मजदूर संघ फिरोजाबाद से निकाल दिया है निर्धारित समय के अनुसार चुनाव करा कर नई कमेटी का चुनाव हो गया है और इस नई कमेटी के साथ सिंडिकेट जो सेवायोजको का संगठन है के साथ जिला प्रशासन की मध्यस्थता मे दिनांक 7/5/2019 समझौता हो चुका है जिसमे मजदूरी बड़ाने से लेकर सभी 14 मांगे मान ली गई है समझौते की कापी संलग्न है । इसके वावजूद भी रामदास मानव द्वारा कुछ असामाजिक तत्वो के सहारे लगातार तोड़ फोड़, मारपीट, पुतला दहन जैसी हिंसात्मक गैर कानूनी गतिबिधियो जारी है जिसके कारण मानव सहित अनेक लोगो पर कई संगीन धाराओ में मुकदमे पंजीकृत है जिसकी काफी भी दोनो जिलो के अधिकारियो को उपलब्ध करा दी है। शंकर लाल ने बताया कि फ़िरोज़ाबाद के एएलसी राजीव कुमार ने मजदूरी का सर्वे कराने का पत्र शासन को भेज कर मजदूरी 9500 रूपए प्रति 100 तोड़ा किये जाने की स्तुति के द्वारा कर दी है ।शंकर लाल ने मजदूरो से अपील की है कि बे किसी के बहकावे मे आकर किसी प्रकार की गैर कानूनी गतिबिधियो मे भाग न ले जिससे बेवजह बे स्वयं व उनके परिवार संकट मे न पड़े ।और मजदूर काम पर लौट कर औद्योगिक शान्ति कायम रखे।
No comments:
Post a Comment