बिलारी,मुरादाबाद।। ढकिया नरू स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली एक व्यक्ति के करीब से निकल गई, शुक्र था कि कोई घायल नहीं हुआ। बिलारी थाना क्षेत्र के ग्वारऊ निवासी गार्ड के अनुसार वे जिस कुर्सी पर बैठा था वे टूटी हुई थी। इसकी वजह से कुर्सी के पाइप में फसकरघोड़ा दब जाने के कारण गोली चल गई। बैंक के ग्राहक बबलू प्रजापति ने बताया कि लेनदेन के लिए बैंक आया था। इस घटना में वह बाल बाल बच गया। इस मामले में शाखा प्रबंधक पीसी गोयल ने बताया कि बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ओमेंद्र सिंह लगभग 4 वर्षों से यहां तैनात है। उसने जानकर ऐसा नहीं किया फिर भी उसे चेतावनी दी गई है।
बैंक में मची भगदड़
शुक्रवार को दोपहर में काफी लोग बैंक संबंधी कार्य कराने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही गोली चली बैंक में भगदड़ मच गई। किसी बदमाश के आने की आशंका से सभी सहम गए और इधर उधर भागने लगे। बैंक के बाहर मौजूद लोगों ने आवाज सुनी तो वे भी दौड़ पड़े। जब लोगों को पता चला कि गलती से गोली चली है तो सभी ने राहत की सांस ली।
बिलारी मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment