बिलारी संवाददाता। पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल ने नगर में संचालित बैंक शाखाओं में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोपहर के समय सी ओ अपनी टीम के साथ भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में गए। अंदर परिसर में काफी भीड़ थी, पूछताछ करने पर बताया गया कि कनेक्टिविटी फेल है। इसके अलावा अंदर खड़ी महिला और पुरुषों के अलावा गेट पर खड़े लोगों से पूछताछ की। पास बुक आदि देखें। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिंडिकेट बैंक आदि में जाकर भी सुरक्षा देखी। बैंक प्रबंधन से कहा कि गेट पर खड़े होने वाले वाहनों की देखभाल और संदिग्धों की पहचान के लिए गार्ड अवश्य रखें।
बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment