कन्नौज।। जिले के पत्रकारों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी करने वाले सहायक अध्यापक और उनके भाजपा नेता रिश्तेदार के खिलाफ बढ़ा मोर्चा खोला गया मंगलवार को जिले भर के पत्रकारों ने मुख्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपते हुए पूरे प्रकरण की जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की। वही जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए स्थानीय स्तर पर उप जिलाधिकारी सदर को जांच अधिकारी नामित करते हुए दोषी सहायक अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बताते चले कि मामला सदर विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टिकरा का है जहां प्रधानाध्यापिका अनुराधा सोनकर और सहायक अध्यापक सुरजीत सिंह के बीच काफी दिनों से चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापिका अनुराधा सोनकर पिछले दस वर्षो से शिक्षण कार्य कर रही है 2016 में सहायक अध्यापक सुरजीत सिंह के आने के बाद से वहां विवाद शुरू हुवा। इसी बीच जब स्कुल की प्रधानध्यापिका अनुराधा सोनकर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपनी हत्या की आशंका जताई। इसको लेकर उसने मीडिया से मदद भी मांगी थी। इसी को लेकर जब मीडिया कर्मी स्कुल गए तो वहां का भी माहौल कुछ और ही था वहां बच्चो में भेदभावना दिमाग डाली जा रही थी। इसी खबर को जब एक निजी चैनल के पत्रकार ने बनायी तो सहायक शिक्षक तिलमिला गए और खबर न चलाने का दबाव बनाने के लिए इन्होने उस पत्रकार के साथ साथ जिले के सभी पत्रकारों को दलाल व भ्रस्ट सोसल मीडिया पर कह डाला। दरअसल सहायक शिक्षक सुरजीत सिंह का सगा मामा भाजपा का एक कथित नेता है वह सत्ता की धमक दिखाकर अधिकारियों पर रौब झाड़ता रहता है इसकी दबंगई की आड़ में ये शिक्षक स्कुल में पढ़ाता नहीं था बच्चो को पढ़ाने के समय ये ठेकेदारी करता है। इसके काले कारनामे की पोल खोलने पर इसने मीडिया कर्मी पर झूठे आरोप लगाकर कुछ लोगे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बात से जिले के सभी मीडिया नाराज हो गए है। लगातार सोसल मीडिया पर अपने साथियो को भड़काकर उसमे आपत्तिजनक पोस्ट डालने से परेशान जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों ने सामूहिक रूप से ज्ञापन देकर इस शिक्षक के ऊपर कार्यवाही की मांग की।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment