रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगो द्वारा एक दलित युवती पर असलहा लगाकर जबरन छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।वहीं पीड़िता के पिता ने घटना की तहरीर थाने में देकर न्याय की मांग की है।बतातें चलें कि थानाक्षेत्र के राजापुर मजरे कुंवरमऊ निवासी एक दलित युवक ने थाने में तहरीर देते हुये बताया कि बीती रात वो रिश्तेदारी में निमंत्रण में गया हुआ था। इसी बात का फायदा उठाते हुये गांव के ही प्रवीन कुमार यादव पुत्र बैजनाथ यादव अवैध तरीके से असलहा लेकर मेरे घर में घुसकर मेरी पुत्री से जबरन छेड़छाड़ करने लगे। वहीं युवती के विरोध करने पर आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। वहीं पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि जब वह घर वापस आया तो घटना की जानकारी हुयी।जहां घटना की सूचना तत्काल डायल 100 को दी गयी ।वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 100 को देख कर आरोपी भाग गये। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी युवक एक दबंग सरहंग व बदमाश किस्म का व्यक्ति है। जो कि पूर्व में भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की माग की है। इस बावत थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मैं छुट्टी पर था। अभी अभी आया हूं।मामला संज्ञान में आया है।जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment