Translate

Tuesday, December 17, 2019

पत्रकार के घर जाकर जान से मार डालने की धमकी से परिवार में दहशत का माहौल घर के छोटे बच्चों ने स्कूल जाना छोडा


मोहम्मदी खीरी।। नगर मोहम्मदी के शातिर किसम के एक व्यक्ति द्वारा एक पत्रकार को जान से मार डालने की धमकी के साथ मुर्गा फार्म में आग लगाकर जान से मार डालने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है जिसमे पत्रकार ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने कां अनुरोध किया है ,सुत्रो के अनुसार एक दैनिक अखबार के पत्रकार मोहम्मद इलियास जिनका तहसीलदार द्वारा सरैया हार में तीन तालाब का पट्टा मछली पालन के लिऐ.किया गया है ,जिसमें उपरोक्त तालाब पर दीपक कहार निवासी मोहम्मदी जो लगातार शराब पीकर तालाब पर मौजूद चौकीदार को धमका कर तालाब से भाग जाने के लिए प्रेरित करता रहा है, जिसमें उसकी मछलियां पडी है,तथा तालाब मे मछलियों को भी नुकसान पहुचाने के लिऐ तालाब मे जहर डाल कर मछलियो को भी नुकसान पहुचा सकता है. हद तो तब हो गई जब उपरोक्त व्यक्ति ने पत्रकार के घर पहुंच कर जहां पर घर में मौजूद महिलाओं थी और बच्चों को गंदी गंदी गालियां देख कर जान से मार डालने की धमकी के साथ तालाब के समीप बने मुर्गा फार्म पर भी आग लगाने की धमकी दे दी उपरोक्त व्यक्ति शातिर किसम का लगता है तथा दिन दहाड़े नाजायज असलहा और धारदार हथियार भी रखता है इससे पूर्व प्रार्थी के फार्म में आग लग चुकी है यह व्यक्ति लगातार धमकी पर धमकी देता है जिस से प्रार्थी ने अपने छोटे बच्चों को स्कूल भी जाने से प्रतिबंधित कर दिया है जिसकी सूचना लिखित रूप से उपजिलाधिकारी को दी गई है जिसमे उपजिलाधिकारी ने पुलिस से तत्काल कारवाई करने के निर्देश दिऐ है ,इस घटना से परिवार वाले दहशत के माहौल में हैं तथा कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित होने की आशंका व्यक्त हो रही है ।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: