Translate

Wednesday, December 18, 2019

सपा प्रतिनिधि मण्डल ने आग से जलाई गयी पीड़िता को आर्थिक सहायता दी


कानपुर।। समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी दूवारा एक प्रतिनिधि मंडण्ल लखनऊ से हैलट अस्पताल भेजा गया प्रतिनिधि मंडण्ल में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष माननीय अब्दुल मोईन खाँन जी के साथ हैलट अस्पताल पहुँचे जहाँ अस्पताल में एेडमिट पिड़िता को रेप के बाद जो जिंदा जलाई गई है उसके इलाज़ के बारे में हालचाल लिया व पिडिता की माता जी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी दूवारा इलाज़ के लिए पीड़ित परिवार जो 25000 रुपये की नगद राशि प्रतिनिधि मंडण्ल ने दी व समाजवादी पार्टी द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया गय। वरूण मिश्रा नगर महासचिव, शैलेन्द्र यादव मिन्टू नगर उपाध्यक्ष,आशू खाँन नगर उपाध्यक्ष,कुलदीप यादव नगर प्रवक्ता, उदय दूिवेदी, संतोष यादव, राहुल यादव, श्याम देव चौहान, हंसराज चौहान, सीताराम चौहान, हरप्रित भाटिया शादाब हुसैन रूमी आदि मौजूद रहे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: