Translate

Monday, December 9, 2019

जिलाधिकारी व लोक भारतीय संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा भैंसी नदी की कराई साफ सफाई

Add caption

बंडा, शाहजहांपुर।।
विकास खण्ड बण्डा में जिलाधिकारी द्वारा लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर पर्यावरण में मदद देने की स्पष्टता बताई गई । जहाँ लोकभारती संस्था के पदाधिकारियों व जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व आम जनमानस ने फावड़ा चलाकर सफाई भी की। राष्ट्रीय स्तर की लोक भारतीय संस्था ने भैंसी नदी को शारदा नहर से जोड़ने का कार्य शुरू कराया। यह संस्था लगातार नदी एवं जल संरक्षण पर कार्य करते हुए नदियों व नालों की सफाई कराकर आने वाले भविष्य में जल संरक्षण व पर्यावरण बचाने की कोशिश कर रही है । इसी संस्था द्वारा विकास खण्ड बण्डा के गाँव रामदेवरी में नाले की सफाई कराकर उसे शारदा नहर से कर्रखेड़ा गाँव में भैंसी नदी से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण करने के लिए कार्य शुरू कराया गया । जहां पहुंचे जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, उपजिलाधिकारी सौरभ भट्ट तथा लोकभारती संस्था, विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, व अन्य ग्रामीणों ने फावड़ा चलाकर नाले की सफाई की । उसके बाद जिलाधिकारी ने गाँव के वर्तमान कोटेदार अमर सिंह से चुटकी लेते हुए पूछा, क्या राशनकार्ड धाराकों को पूरा राशन देते हो, अपने हाथ दिखाओ ? कोटेदार के हाथ देखते ही जिलाधिकारी हँसने लगे और बोले कि हाथों में छाले पड़े हुए हैं इसका मतलब गल्ला देते हो ।   इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनकी हर सम्भव मदद करने की बात कही। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, सीडीओ महेंद्र सिंह तंवर, एसडीएम सौरभ भट्ट लोकभारती संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री  गोपाल उपाध्याय जी  क्षेत्रीय संयोजक संजय उपाध्याय ब्रज प्रांत संयोजक डॉ० विजय जिला संयोजक संजय त्रिपाठी  गो आधारित खेती प्रान्त संयोजक श्याम नारायण मिश्रा पुवायां अगौना ग्राम प्रधान अरविंद मिश्रा,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष के के गुप्ता, नन्हे मीरपुर प्रधान, कमालपुर प्रधान गोपेश, जगदीश प्रसाद, शकुंतला देवी नीरज मिश्रा, संजय अवस्थी आदि सभी ने फावड़े से सफाई की । उसके बाद सभी ने ग्राम रामदेवरी स्थित मढ़ी मन्दिर प्राँगण पर आकर जल संरक्षण के बारे में बिस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक किया ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: