उन्नाव । गर समाज का भय है तो फिर नवजात को जन्म देने का मतलब क्या यह कहना इस लिए पडा कि आजकल के नव जवान प्यार के नाम पर पहले लडकियो संग वो सब करते है जिसे पश्चिम सभ्यता का एक आवश्यकता माना जाता और नवयुवतिया भी भारतीय संस्कृति को प्यार के चक्कर मे खुद के साथ धोखा कर बैठती है नतीजा नवजात का दुनिया मे आना ऐसा ही कुछ उन्नाव जिले के शुक्ला गंज थाने के मोहल्ला प्रेम नगर मे एक कूडे के ढेर मे नवजात का शव पडा मिला यह नवजात का सौभाग्य था जो आख खुलने से पहले इस पापी दुनिया से रूखसत हो गया।फिलहाल क्षेत्रीय पुलिस 100 नं घटना स्थल पर पहुच छानबीन कर रही है।
उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment