Translate

Tuesday, December 17, 2019

गन्ना समिति पर किसानों से किया जाए अच्छा व्यवहार : लोकेन्द्र


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिला अधिकारी कार्यालय में गन्ना समिति मोहम्मदी जेबी गंज के सचिवों तथा एसीडीआई कुम्भी ब अजवापुर को किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने सेंटरों पर किसानों को आ रही समस्याओं को दूर करने तथा समिति में जाने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार करने व उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के कार्यालय में गन्ना समिति मोहम्मदी ब जेबीगंज के सचिवो तथा एसीडीआई कुंभी ब अजवापुर के साथ बैठक कर गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के संबंध में कड़े निर्देश दिए विधायक ने कहा कि जो सट्टे लाक हैं उनको तत्काल चालू करें ,पर्ची वितरण ठीक ढंग से किया जाए, तथा क्रय केंद्र पर उतराई के नाम पर किसानों से जो अवैध वसूली हो रही है उसे तत्काल बंद किया जाए वही उपज बढ़ोतरी पर पुनर्विचार कर उसे ठीक करें तथा पूर्व में जिन किसानों का सट्टा लाक होने के चलते भुगतान रोक दिया गया था वह भुगतान तत्काल कराया जाए विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि समिति कार्यालय पर समस्या लेकर आने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार किया जाए तथा उनकी समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाए किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने की जिम्मेदारी समिति की है विधायक ने कहा कि किसान अन्नदाता है किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ना लेने तथा उनसे अच्छा व्यवहार न करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा विधायक ने कहा तमाम फर्जी सट्टे बंद हुए हैं फर्जी सट्टा  बंद होने का लाभ किसानों को ही होना चाहिए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति शुक्ला  गन्ना समिति मोहम्मदी सचिव राजीव सिंह जेबीगंज सचिव गजेन्द्र कटियार एसीडीआई अंगद सिंह डायरेक्टर सुशील त्रिवेदी आदित्य सिंह सुरेश तिवारी धर्मेंद्र सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता सहित तमाम गन्ना किसान मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: