कानपुर । घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुदौली इट भट्टा निकट अंतर्जनपदीय लुटेरा व हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र पासी से मुठभेड मे पुलिस ने हाफ एन काउन्टर किया बदमाश को पैर मे गोरी मार घायल कर दिया वही उसका एक साथी भागने मे सफल हो गया।पकडा गया आरोपी के खिलाफ घाटमपुर के अलावा कई अन्य थानों मे अपराधिक मामले दर्ज है पुलिस को काफी समय से उसकी गम्भीरता से तलाश भी थी।
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment