Translate

Friday, December 13, 2019

गन्ना मूल्य वृद्धि व पुराने भुगतान को लेकर गन्ना सचिव को सौंपा ज्ञापन


पुवायां,शाहजहाँपुर।।राष्ट्रीय किसान मजदूर संघटन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य वृद्धि व बकाया भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम गन्ना सचिव को सौंपा ज्ञापन । ज्ञापन में किसानों की निम्न  बातों को दर्शाया गया  जिसमें गन्ना शोध द्वारा गन्ने का  मूल्य 290  रुपए प्रति कुन्तल  आंकी गई लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा फसल का 50 गुना मूल्य देने के हिसाब से गन्ने का मूल्य 435 रुपये होना चाहिए । गन्ने का भुगतान मय ब्याज सहित देना चाहिए । सुप्रीम कोर्ट द्वारा गन्ने की पाती जलाने पर रोक लगा दी गई उसके रख रखाव के लिए सरकार कोई व्यवस्था करे व गन्ने का भुगतान 14 दिन के भीतर देना चाहिए । चीनी मिल सूखा गन्ना बताकर 4 से 5 कुंटल कटौती काटते हैं उस पर रोक लगानी चाहिए । किसानों का कहना है कि उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो वह उग्र अन्दोलन के लिए बाध्य होगें इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने बालों में जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह, तहसील अध्यक्ष पवन कश्यप, सचिन मिश्रा, मनोज शंखवार, जगजीत सिंह, देवल ,अजय शुक्ला, ध्रुव शर्मा आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।

पुवायां, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: