उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका गंगा घाट मोहल्ला सीताराम कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग ढाल के पास बनी एकमात्र पार्क जो पालिका कर्मचारियों के लिए बन चुकी है कूड़ा घर यहां पर ना साफ सफाई की किसी को कोई फीकर है और ना ही पीने योग्य पानी की जबकि रोजाना नगर पालिका कर्मचारी द्वारा यहां पर सुबह शाम बैठक एवं हजरिया भी भरी जाती हैं उसके बाद भी किसी नगरपालिका कर्मचारी को यहां की गंदगी से लेना देना नहीं है इसी गंदगी के कारण आसपास के रहने वाले लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है जैसे चिकनगुनिया, डेंगू , मलेरिया, आदि बीमारियां भी हो जाती हैं और तो और यहां पर एकमात्र लगी पानी की टंकी वह भी खराब पड़ी है।जिससे लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां की बीजेपी पार्टी वार्ड नंबर 13 कि सभासद हीरा त्रिपाठी जी को भी क्षेत्र की गंदगी से तथा यहां की किसी समस्या से कोई लेना देना नहीं है जनता के बार बार कहने पर भी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की जाती वार्ड नंबर 13 की सभी गलियों में तथा नालियों की है बुरी दशा और मोहल्ले में पीने योग्य पानी की कोई सुविधा नहीं है साथ ही साथ यहां के सूअर पालक भी किसी की नहीं सुनते हैं और सूअर सभी के घरों में घुसकर गंदगी फैलाते हैं जब सूअर पालकों से शिकायत करो तो भी गाली गलौज तथा मारपीट को तैयार हो जाते है।
उन्नाव से कुंदन लाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment