कानपुर । कल्याणपुर क्षेत्रा अधिकारी अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे हत्या आरोपी 31ए/2मदारपुर थाना क्षेत्र कल्याणपुर अवधेश प्रजापति को घेरकर पुलिस दल ने पकड लिया उसके पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा साथ मे कारतूस बरामद हुआ है बताते चले गत 9 जून को सूरज राजपूत निवासी 121/581शास्त्री नगर को रूपए के लेन देन को लेकर गोली मार कर हत्या करदी थी हत्या मे उसके अन्य साथियों मे तनूबाजपेयी,आशू,महेश, चुन्नू के अलावा गुडडू सामिल थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है पुलिस मे उप निरिक्षक विवेक कुमार,अवधेश,प्रबल प्रताप आदि थे
विकाश कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment