02 लाख 05 हजार की नगदी व लाखों के आभूषण बरामद, कई घटनाओं का खुलासा
शाहजहाँपुर। जनपद में पूर्व मे हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं के अनावरण एवं अपराधो पर लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चिनप्पा के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस टीम गठित कर एक कार्य योजना बनाई गयी । जिसका पर्यवेक्षण अपर्णा गौतम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं निर्देशन क्षेत्राधिकारी तिलहर द्वारा सम्भाला गया साथ ही प्रत्येक दिवस के कार्य की समीक्षा पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं की जाने लगी। 8व 9 दिसंबर 2019 की रात्रि को थाना जैतीपुर पुलिस टीम अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को प्रभावी बनाने हेतु थानाक्षेत्र मे भ्रमणशील थी कि पुलिस टीम खेडा बझेडा पेट्रोल पम्प के पास पहुंची तो सामने 03 व्यक्ति आते दिखायी दिये जिसे पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो पीछे मुड कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये दौडकर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से रुप सिंह को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर मय जेवरात व नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा इसके दो साथी पर्वत पुत्र कल्लू निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर एवं प्रताप पुत्र कप्तान निवासी ग्राम रम्पुरा थाना पसगवां जिला लखीमपुर खीरी फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त रुप सिंह पुत्र रघुवीर के सम्बन्ध में थाना जैतीपुर पर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । वांछित अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा सघन प्रयास किया जा रहा है ।
शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment