शाहजहांपुर। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित समारोह में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचारों को समाप्त करने और उनको अधिकार और सम्मान देने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत मदरसा शिक्षकों, समाजसेवियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मंगलवार को अरबी फारसी मदारिस एसोसिएशन की ओर से मदरसा जिया उल कुरआन बाडूजई में आयोजित संगोष्ठी में भन्ते चंद्र रत्न ने कहा कि आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर हमको यह संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी अल्पसंख्यक का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल हुसैन फूल मियां ने कहा कि ऐसे आयोजनों से साम्प्रदायिक सदभाव स्थापित होता है। समाजसेवी महबूब हुसैन इदरीसी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। सिख समाज के गुरूप्रकाश सिंह होरा ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग ने देश के विकास में बहुत योगदान दिया है। उन्होंने मुसलमानों से अपनी शरीअत की पाबंदी करने की सलाह दी। कामरेड जगदीश प्रसाद ने एकजुटता और भाईचारे पर जोर दिया। शायर राशिद हुसैन राही, कारी आलम रब्बानी ने गजल पेश की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त मदरसा शिक्षक हाफिज मोहम्मद अयूब, हाफिज अकील अहमद, अशफाक हुसैन, शिक्षक इमरान सईद, समाजसेवी गुरूप्रकाश सिंह, महबूब हुसैन, जगदीश प्रसाद, भन्ते चंद्र रत्न, शायर राशिद हुसैन राही, सलमान नबी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व संगोष्ठी का शुभारम्भ कारी मो. उमर ने तिलावते कुरआन से किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इजहार हसन, हाफिज इमरान रजा, कारी निजामुददीन, अजीम बेग, शारिक अली, कामरान हुसैन, मुईन खां, कारी अतीकुर्रहमान, हैदर अली, मोअज्जम अली, साजिद, सरफराज अहमद, ममनून खां, मुबीन, हाफिज मो. जाहिद, आदि मौजूद रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment