Translate

Friday, December 13, 2019

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के सम्बन्ध में ‘डीएम ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक


लखीमपुर खीरी।। जनपद में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 16 दिसम्बर 2019 से 16 जनवरी 2020 तक होने वाले ‘‘मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019’’ के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि वह बूथवार बूथ लेवल एजेन्ट नियुक्त कर उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय, कलेक्ट्रेट खीरी को उपलब्ध करा दे एवं उन्हें इस मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने बूथों पर उपलब्ध रहने के लिए निर्देशित कर दे। उन्होनें बताया कि ऐसे सभी युवा जो 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है। उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जायेगा। साथ ही मृत, स्थान परिवर्तन, नाम संशोधन एवं यदि परिवार के विभिन्न सदस्यों के नाम अलग अलग बूथों पर दर्ज है तो उन्हें उनके इच्छित बूथ पर बूथ की मतदाता सूची में सम्मिलित करने का कार्य भी किया जायेगा। डीएम ने मतदाता सूची की शुद्धता पर जोर देते हुए कहा कि जितनी शुद्ध मतदाता सूची बनेगी मतदान के समय उतनी ही कम विसंगतियों का सामना करना पड़ेगा। अतः यह हम सबकी सम्मिलित जिम्मेदारी से सम्भव है।अपर जिला मजिस्ट्रेट अरूण कुमार सिंह ने बताया कि इस बार प्रत्येक मतदान केन्द्र अथवा तीन बूथ पर एक अभिहित अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। जो बीएलओ की अनुपस्थित रहने पर भी फार्म को प्राप्त करेगे। उन्होनंे बताया कि यदि मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि है अथवा उस पर अंकित फोटो काफी पुरानी हो गई है तो उसे भी इस अभियान के दौरान संशोधित करने की कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट सदर डाॅ0 अरूण कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: