Translate

Monday, December 9, 2019

तीन-तीन दिवसीय जागरूकता शिविरों में से 30 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया


शाहजहाँपुर।। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र प्रभारी ने बताया है कि 09 दिसम्बर को राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित महात्मा गाँधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत एक मासीय प्रशिक्षण का उद्घाटन श्री मानवेन्द्र सिंह, विधायक ददरौल द्वारा किया गया। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। प्रतिभागियों को किटें भी वितरित की गई साथ ही उन्होंने बताया कि एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर विधायक जी ने कहा कि सरकार किसानों की आय दुगना करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें खाद्य प्रसंकरण विभाग की अहम भूमिका हैं। युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने में विभाग का सराहनीय योगदान है। गाॅव में आयोजित होने वाले शिविरों से जागरूकता व बेरोजगार की समस्या का भी समाधान हो सकेगा। केन्द्र प्रभारी वीरेन्द्र कुमार पाली ने बताया कि विभिन्न आठ न्याय पंचायतों में दिये गये तीन-तीन दिवसीय जागरूकता शिविरों में से 30 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया है। इन्हें केन्द्र पर एक माह का प्रशिक्षण देकर ग्राम स्तर पर उद्योग लगवाये जायेगें। जिसमें मशीनरी के लिए विभाग 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम एक लाख रूपये अदा करेगा। श्री आलोक कुमार सिंह अध्यक्ष, पैकफैड सहकारिता प्रभारी ने गाँवों में उत्पादित फसलों के आधार पर उद्योग स्थापित करने की सलाह देते हुए आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। इस अवसर श्री कृष्ण वर्मा, कृषि सहायक कृषि विभाग, प्रमोद कुमार गौमत प्रभारी कृषि विभाग ददरौल उपस्थित रहे। प्रमोद कुमार गौतम कार्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी दी। श्री असीम कुमार, खाद्य प्रसंस्करण विभाग कार्यक्रम संचालन में विशेष सहयोग रहा। एक माह प्रशिक्षण पश्चात प्रमाण-पत्र दिया जायेगा और उद्योग स्थापित करने विभाग द्वारा सहयोग दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्योग से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाएगी। विभिन्न प्रकार के प्रयोगो द्वारा प्रशिक्षार्थियों को सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाएगी। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 के अधीन आयोजित किये जा रहे हैं। इस नीति के अन्तर्गत महात्मा गाँधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना लागू की गयी है। जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसमें फल संरक्षण उद्योग-आचार, मुरब्बा, शर्बत, दाल उद्योग, तेल उत्पाद, मिनी राइस प्लांट, दलिया, मसाला उद्योग, बेकरी उद्योग, चिप्स, पापड़, बड़ी उद्योग लगवाकर किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य सरकार द्वारा लिया गया है।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: