शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं के हाॅस्टल में जाकर सफाई व्यवस्था देखी। टाॅयलेट में गन्दगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक दिवस टाॅयलेट की सफाई की जाए। छात्राओं के आवास कक्षों में सफाई देखी, जो संतोषजनक मिली।श्री सिंह ने छात्राओं से पूँछा कि एक कमरे में कितने लोग मिलकर रहती हो। जिस पर छात्राओं द्वारा बताया गया कि एक कमरे में तीन लोग मिलकर रहते हैं। छात्राओं द्वारा यह भी बताया गया कि तीनों लोगों द्वारा अपना-अपना भोजन अलग-अलग पकाया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपस में मिलकर एक साथ अपना भोजन पकायें। ताकि ईंधन की बचत होने के साथ-साथ पाॅकेट मनी की भी बचत हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी ली और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि किसी महिला डाॅक्टर द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करायें। छात्राओं द्वारा हाॅस्टल में एक टी0वी0 लगवाने की बात कही गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त की आवश्यकता को देखकर टी0वी0 की व्यवस्था की जाए। उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई के सम्बन्ध में बात की। छात्राओं द्वारा आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, पी0सी0एस0 आदि की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिस फील्ड में आप जाना चाहती हो उसकी तैयारी करें। सफलता का एक मंत्र है एकाग्र मन से पढ़ाई करना। पुसिल अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने छात्राओ से जानकारी की कि कालेज जाते समय किसी व्यक्ति द्वारा परेशान तो नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी द्वारा परेशान किया जाए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने छात्राओं से कहा कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक फोटो व कमेंटमेन्ट न करें। अगर किसी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान किया जाता है की भी सूचना पुलिस को दे।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0आर0पी0रावत, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0सिंह0 जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सुमन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment