Translate

Saturday, December 14, 2019

चार माह से लापता युवक का शव पड़ोसी के घर में मिलने से कोहराम


बिसौली,बदायूं।।चार माह पहले घर से दूध लेने गए अपह्रत छात्र विवेक का शव गांव के ही एक घर में गड़ा निकला। छात्र विवेक का कंकाल मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव निज़ामुद्दीन शाह की है। चार माह गाव का छात्र विवेक गुप्ता घर से दर शाम दूध लेने के लिए पैदल निकला था। वह रास्ते से लापता हो गया। इस मामले में विवेक के पिता ने 11 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने 6 सितंबर को गुमशुदगी अपहरण में तरमीम कर ली.इस बीच परिजन बदायूं व बरेली उच्च अधिकारियों तक अपने बेटे की बरामदगी की फरियाद लिए चक्कर लगाते रहे.बताया जाता है कि मुख्यमंत्री दरबार तक फरियाद की.पीड़ित पिता की माने तो उक्त गांव निवासी आरोपी पर कई बार पुलिस से संदेह ज़ाहिर करते हुए कार्यवाही करने की फरियाद की थी परन्तु पुलिस ने एक न सूनी.काश पुलिस ने पीड़ित परिवार की ात मानी होती तो शायद विवेक आज जिंदा होता.मगर अब जब पीड़ित परिवार ने थक हार कर कोर्ट में अपने बेटे की बरामदगी की फरियाद की तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सर्विलांस की मदद से विवेक हत्याकांड का खुलासा कर दिया। बीते दिन युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस हुई । जिस पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली.फिर जो सामने आया तो गांव में कोहराम मच गया । एसपी देहात डॉ। एसपी सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बल का भारी अमला गांव निज़ामुद्दीन शाह निवासी विशेष सिंह के घर पहुंचा और परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लेते हुए घर के एक कमरे की खुदाई कर दी जहां घरवालों ने कमरे में नया प्लास्टर कराया हुआ था । जब पुलिस ने ढाई घंटे लगभग चार फीट तक कमरे की खुदाई की तो अपह्रत छात्र विवेक का कंकाल निकला। कंकाल निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और विवेक की मां सुदबुध खो बैठी। पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम घर के सभी कमरों में जाकर साक्ष्य जुटाने में और पुलिस मकान के मालिक विशेष सिंह की तलाश में जुट गई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्याकांड का सच सामने आ सकेगा।फिलहाल गांव में तनाव देखते हुए भारी संख्या में पी ए सी तैनात कर पूरे गांव को छावनी में बदल दिया है।

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: