आगरा।। पिनाहट में तेज बारिश के साथ ओले बारिश की वजह से ठंडक बढ़ गई है।किसानों की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। सूत्रों की मानें तो गेहूं की बुवाई भी अभी बाकी रह गई है। किसानों की आस अब सरकार से है।पिनाहट में नगर पंचायत ठंड से बचाव का नहीं कर रहा कोई प्रावधान । वही बढ़ती हुई ठंडक से यात्री भी परेशान नजर आ रहे हैं। नगर पंचायत की तरफ से मौसम देखकर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।वही तेज वर्षा से कारण फसलों का भी भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है किसानों की मानें तो फसले गेहूं सरसों आलू आदि में नुकसान के कगार पर हैं।सरकार के भरोसे अब किसान हैं।
विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment