Translate

Monday, December 16, 2019

समाज सेवी ने पेश की मानवता की मिशाल


लखीमपुर-खीरी।।मोहम्मदी नगर में कल देर रात अशोक चौराहा के निकट एक महिला लगभग 1 वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर बैठी हुई थी।बच्ची ठंडक से बिल्कुल जकड़ गई थी।स्थानीय मुस्लिम समुदाय के साथियों ने समाजसेवी शिवंम राठौर को  सूचित किया सूचना मिलते ही तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर देखा तो डॉक्टर ने बच्ची की हालत बेहद गंभीर बताई पीड़ित महिला व बच्ची के शरीर पर स्वेटर टोपा सहित अति आवश्यक कपड़े भी नहीं थे। तत्काल बच्चों के कपड़े प्रशासन द्वारा दिए गए सीएससी पर रखे कंबल व रजाई की साथियों का सहयोग लेकर व्यवस्था कराकर बच्ची को एंबुलेंस द्वारा भेजकर जिला शाहजहांपुर भर्ती कराया उचित इलाज के लिए चिकित्सा अधिकारी को लगभग एक बजे रात को ही बात की पीड़िता की आर्थिक मदद भी की।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: