कानपुर । जहाँ नगर निगम के अधिकारी हाल ही मे कूडा उठाने के लिए जनता से पन्द्रह दिन की मोहित माग रहे थे वही अपने कार्यो से सख्त प्रधानमंत्री मोदी जी के आगामी 14 दिसम्बर को कानपुर आने के प्रोटोकॉल मिलने पर नगर निगम के स्टोर मे नई पीलिया आगयी और इन्द्रानगर की सडकों किनारे इकट्ठा कूडा भी उठने लगा जिससे फिलहाल क्षेत्र वासी खुश है पीएम मोदी साहब का देशवासियो को पैगाम है कि अपने कर्तव्यो पर सजग हो जाओ पैसे के पीछे मत भागो बताए गये तरीके पर करोगे पैसा झख मार कर पीछे आएगा पर लगता है नगर निगम उनेके दिए मंत्र को अंगीकार ही नही करना चाहता है उन्हे देखो देश विकाश को लेकर आए दिन विदेशों के दौरे लगाते है।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment