Translate

Thursday, December 12, 2019

पीली पेटी लगेगी तो रोड कैसे चलेगा


कानपुर । बिल्हौर तहसील के शिवराजपुर ब्लॉक की ग्रामसभा  डोड़वा जमौली की रोड पर ग्राम प्रधान द्वारा रोड पर लगाई जा रही पीली ईट और डस्ट का किया जा  रहा प्रयोग अब इसे ग्राम प्रधान की जनता को किये वायदा की अर्थी निकालना कहा जाय या फिर दिल को चन्द रुपयों की लालच मे अपने जमीर को बेचना कहा जाए कुल मिला कर सडक मे लगाया जा रहा मटेरियल लगने के बाद कितने दिन चलेगा कहा नही जा सकता है ग्रामीणो ने उलाहना देते हुए कहा अधिकारियो को चाहिये कार्य की गुणवत्ता की जांच के बाद बिल पास किया जाए।    

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: