Translate

Sunday, December 15, 2019

पी एम स्पेशल प्लेन से सीएसए मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुचे स्वागत हुआ


कानपुर । कानपुर के चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय मे आयोजित गंगा नेशनल काउंसिल की पहली बार अधिकारिक बैठक मे सामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी अपने स्पेशल प्लेन से कानपुर के चकेरी विमान स्थल पर पहुचे यहाँ पहले से मौजूद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ,बिहार उप मुख्यमंत्री शुसील मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रम सिंह ने उनका संयुक्त रूप से स्वागत किया मोदी जी यहाँ से हेलीकाप्टर द्वारा सी एस ए पहुचे यहाँ पहुचने पर सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया बाद बैठक मे उपस्थित अधिकारियो का उन्होने अभिवादन भी स्वीकार किया गंगा को स्वच्छ और निर्मल अविरल प्रवाहित रखने पर चर्चा की बाद यहाँ से वे शीशमऊ के बन्द किए गए नाला निरिक्षण करने पहुचे यहाँ से वे अटल घाट पहुचे उनके लिए विशेष रूप से सजाए गए मोटर बोट पर सवार हो गए घाटो पर नजारा देख रहे शहर वासियो को हाथ हिला कर उन्होने अभिवादन स्वीकार किया लगभग पौन घन्टे उन्होने गंगा की बह रही अविरल बह रही जल की धारा को निहारा उनके मुख पर संतुष्ट के भाव झलके उन्होने साथ चल रहे उ प्र के सी एम से अपेक्षा जताई कि जैसी धारा बह रही है ऐसी ही बहती रहे उनके बोलने का आशय था जो विभाग इस कार्य को देख रहा है कोताही न बरते। यहाँ से चार द्वारा पुन्हः चकेरी एरोड्रम पहुचे और जिस यान से आए थे पुनः दिल्ली वापस चले गए । 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: