कानपुर । कहते भगवान कठिन तपस्या के बाद भग्तो को दर्शन देते है ऐसा ही कुछ हाल प्रशासन का भी है जो जल्दी प्रसन्न नहीं होता हैं पर स्नेह से याद करने से वे आते ही नहीं बल्कि आप की सभी मनो कामनाएं पूरी करते हैं। बात चल रही नगर निगम के पास 7 दिन पहले इर्दानगर के लिए न सफाई कर्मी थे न ही कोई सफाई संसाधन। मोदी जी के कानपुर आगमन या आनन्द मंगल क्लब और मीडिया के प्रभाव से नगर निगम पिछले चार दिन से जो सफाई सुविधा उपलब्ध कराई है व अकल्पनीय है। नालियों की सफाई, कूड़ा उठना, जगह जगह लगे कूड़े के अम्बार को हटाने के लिए दिन रात अधिकारियों की सेवाएं निश्चित रुप से स्वच्छ भारत सपने को साकार करने जैसा है। फिलहाल रात की ठण्ड को दर किनारे करते हुए मशीनो के साथ युद्ध स्तर पर काम करके इस इन्द्रानगर को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बना दिया है जब एक अधिकारी ने फोन पर आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ग्यानप्रकाश अग्रवाल अग्रवाल एव नागरिकों को यह कृत कार्यवाही से अवगत कराया महामंत्री द्वारा उन्हें काफी के लिए आग्रह किया गया तो उस अधिकारी ने उस आफर को ठुकरा दिया समझ नही आ रही की इस सबके लिए नगर निगम को धन्यवाद करे या फिर अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदीजी को फिलहाल क्षेत्र वासी खुश है सवाल यह उठता है गर पूरे देश मे प्रशासन ऐसे ही काम करे तो भारत विश्व गुरू बनकर उभरेगा।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment