Translate

Monday, December 9, 2019

चलती गाड़ी बनी आग का गोला पुलिस ने जान जोखिम मे डाल दो लोगों की जान बचाई

तिलहर पुलिस व दमकल विभाग ने बड़ी मश्क्कत के बाद आग पर पाया काबू

शाहजहांपुर।। जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र मे उस समय हड़कंप मच गया जब मर्सिडीज गाड़ी आग का गोला बन गई  अचानक आग लग गई आग लगते ही  चंद मिनटों में ही मर्सिडीज जलकर खाक बन गई। घटना थाना तिलहर थाना क्षेत्र की है जहां अगला टायर फटने के कारण तिलहर थाना क्षेत्र के एनएच 24 पर पंडित दीनदयाल राजकीय डिग्री कॉलेज कछियाना खेड़ा के सामने रगड़ से मर्सिडीज गाड़ी में भयंकर आग लग गई गाड़ी मालिक अहमद अली पुत्र हाजी फहीमुद्दीन लखनऊ निवासी है जो बरेली से एडीजे से मुलाकात करके वापस अपने घर लखनऊ जा रहे थे तभी तिलहर थाना क्षेत्र के पास टायर फटने से अचानक गाड़ी में आग लग गई देखते ही देखते मर्सिडीज गाड़ी आग का गोला बन गयी वही गाड़ी मालिक अहमद अली और उनके साथी मंजूर अली को पुलिस ने सही सलामत वचा लिया सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के वाद आग पर काबू पाया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: