Translate

Monday, December 9, 2019

वन विभाग दरोगा पर हुआ जानलेवा हमला


बम्हनपुर,लखीमपुर खीरी ।।  जहा एक तरफ योगी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश का दावा कर रहे है वही दूसरी तरफ प्रदेश में अपराधियों की हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि हमलावर  दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे है बात कर रहे है लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के बम्हनपुर ग्राम पंचायत का पूरा मामला है  मझगई रेंज के दरोगा विक्रम सिंह  जो कि सप्ताहिक बाजार बम्हनपुर आए थे  जहाँ  उनके ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला  हुआ किसी तरह हमला में विक्रम सिंह बाल बाल बच गए बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही अपराधी प्रवति के है जो कि  हमलावर 3 दिन पहले ही जेल से छूट कर आये थे।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: