बिलारी।। उन्नाव कांड के विरोध में समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान अपने कैंप कार्यालय के सामने धरने पर बैठे। विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है आम जनता भय के माहौल में जी रही है। अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं उन्होंने मांग उठाई की दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान मोहम्मद हसन उर्फ फैजी रामवीर सिंह यादव जहांगीर पाशा सुलेमान उस्मान मलिक मुकेश कुमार हाजी मोहम्मद हारुन अकरम मलिक आदि थे। विरोध के दौरान सपा कार्यकर्ता हाईवे पर जाकर बैठ गए इससे यातायात अवरूद्ध हो गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सपाइयों को समझा-बुझाकर हाईवे से यातायात सुचारू कराया। विधायक ने कहा कि यह हमारा सांकेतिक धरना था यदि दोषियों पर प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो आगे चलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
भोला नाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment