Translate

Monday, December 9, 2019

चार्ज संभालते ही लगाई सडक पर गश्त


कानपुर। जब अधिकारी सजग और कर्तब्य निष्ठ रहेंगे तो नागरिक साथ मे शहर सुरक्षित रहेगा आज ठण्ड की परवाह किये बगैर नवागतुक एसपी साउथ अपर्णा  गुप्ता ने चार्ज संभालते ही अपने सहयोगियों मातहतो को लेकर निकल पडी सड़कों पर लोगों से मिली दिलाया भरोसा।नजीराबाद गुमटी कई इलाकों में की पैदल गश्त। लोगो से कहा घबराइये नही पुलिस आपकी दोस्त है पर गलत के लिए कठोर है आप अपनी समस्या बताने मे संकोच न करे। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: