कानपुर। अब उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तौर पर चैतन्य हो गयी है।बस मजनूँ राह चलती लडकियो महिलाओ पर फब्ती सकते नजर न आ जाए वह फिर किस सभ्य परिवार का यूवक ही क्यो नहो जी हा बीते दिनो हैदराबाद,उन्नाव और न जाने कहाँ कहाँ लडकियो के साथ घटी लोमहर्षक घटाना और उसको लेकर जनता और समाज सेवी सघठनो का विरोध प्रदर्शन करना प्रदेश सरकार की चूल हिल सी गयी है और यह सही भी है हर किसी की मा बहन सडक से गुजरती है वह चाहे जन साधारण अथवा किसी नेता अधिकारी की हो बहू बेटियाँ सम्मान के लायक होती है अब पुलिस ने यह तय कर लिया है महिला पुलिस सादे लिबास मे करेगी चौकसी इसी क्रम मे आज बिल्होर रेलवे स्टेशन पर दो मजनुओ को पब्लिक के सामने जो पिटाई की गयी चेहरा पहचान ली जिए कोसल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया सवाल यह उठता है इतने पर भी ऐसे लोग सुधर जाए तब तो ठीक है वरना अपराध प्रवृत होने पर गोलिया ही इनका पीछा करेगी
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment