एत्मादपुर, आगरा।। मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत एत्मादपुर ब्लॉक कार्यालय पर नवविवाहित जोड़ों को 35 – 35 हजार रुपए के चेक प्रदान किए गए। चेक वितरण कार्यक्रम में कुल 31 जोड़ों को चेक प्रदान किए गए। बीते 14 नवंबर को एत्मादपुर में 56 गरीब जोड़ों का मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत विकासखंड और समाज कल्याण विभाग द्वारा विवाह सकुशल संपन्न कराया गया था। उस समय योजना के तहत बारातियों और जोड़ों के खाने की व्यवस्था की गई थी साथ ही ₹10000 जी विकास भोजन हेतु सामान्य दिया गया था। उस योजना में एत्मादपुर ब्लॉक के 31 जोड़ों को आज ब्लॉक कार्यालय पर चेक वितरित किए गए।चेक वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर रहे। उन्होंने बताया कि बीते 14 नवंबर को कुल 56 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया था जिनमें से 31 जोड़े एत्मादपुर ब्लॉक के थे। योजना के तहत आज उन्हीं बचे हुए 31 जोड़ों को चेक वितरित किए गए हैं। चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान एडीओ समाज कल्याण विभाग भोले सिंह माथुर, खण्ड विकास अधिकारी एत्मादपुर आदि मौजूद रहे।
एत्मादपुर आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment