कानपुर।। नगर निगम पैच वर्क के बहाने पूरे कानपुर की खूबसूरत विशालकाय चौड़ी रोड़ों को संकरी कर कानपुर की सुन्दरता को नष्ट कर रहा है। जो रोड़े अभी तक २० फुट की है वह १२ फुट में सिमट गई है। मजे की बात है कि कारपेट छूटे रोड के दोनों किनारों में लोग वाहन खड़े करने लगे हैं। इन्दिरानगर निवासी मुन्ना अग्रवाल का कहना है कि इंदिरानगर की सभी छोड़ी रोड़ों को नगर निगम ने गली में बदल कर खुले आम लोगों को अतिक्रमण का मौका दे दिया है।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment