Translate

Tuesday, December 10, 2019

फंदे से झूलता मिला किशोरी का शव परिजनों में मचा कोहराम


शिवगढ़,रायबरेली।। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्भी में 17 वर्षीय किशोरी शांति देवी ने फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विदित हो कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंभी में खिलाड़ी लाल की बेटी शांति देवी 17 वर्ष जो कि सुबह घर पर अकेली थी पिता खेलाड़ी लाल ने बताया कि वो और उनकी पत्नी प्यारा खेत चले गए थे। उसकी बहू बगल में दुर्गा पूजा में चली गई थी। बहू सुनीता जो पूजा से वापस आयी तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है जिसकी सूचना बहू ने उन्हे दी। खेलाड़ी लाल ने बताया कि जब उन्होने मौके पर पहुंचकर सीढ़ी लगाकर देखा तो बेटी शांति देवी रस्सी के फंदे से कमरे में झूल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से झूल रही किशोरी को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया है कि मृतका के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि किशोरी की कैसे मौत हुई है।


पिता और मां का रो रो कर बुरा हाल

किशोरी शांति देवी की मौत से माता पिता एवं भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका  के पिता खेलाड़ी लाल ने बताया कि उनके दो लड़के थे और दो लड़कियां थी दोनों लड़कों व बड़ी लड़की की शादी हो चुकी थी। मृतका शांति देवी ही बची थी जिसकी शादी होनी थी। माली हालत ठीक न होने के कारण खेलाड़ी लाल शादी का रिश्ता देख रहे थे। लेकिन सोमवार को इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: