Translate

Wednesday, December 11, 2019

डिप्टी सीएमओ ने सीएचसी पिनाहट का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप


पिनाहट,आगरा।। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को डिप्टी सीएमओ आगरा औचक निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ  को परिसर में एक जूनियर डॉक्टर अनुपस्थित मिला, प्रसूता महिला ने नर्स पर सुविधा शुल्क लेने का लगाया आरोप, जांच के आदेश, नसबंदी परसेंटेज कब मिलने पर बढ़ाने के लिए कहा गया, इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा-तफरी मची रही। ‌ जानकारी के अनुसार बुधवार को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिप्टी सीएमओ  आगरा एसके राहुल ने औचक निरीक्षण किया,जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में प्रसव में हड़कंप मच गया, निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परिसर में टीकाकरण, नसबंदी, प्रसूता महिलाओं के प्रसव, संबंधित मामलों पर गौर करते हुए गहनता से जांच की, मौके पर 22 टीकाकरण प्लान की गये, 48 घंटे में 11 प्रसव महिलाओं के हुए एक प्रसूता मौके पर भर्ती मिली, बाकी 10 प्रस्ताव को डिस्चार्ज किया गया था, महिला नसबंदी में परसेंटेज बहुत कम पाया गया, इसमें 340 नसबंदी ओं में से 140 हो चुकी हैं जिन्हें बढ़ाने के लिए सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए गए,वही निरीक्षण के दौरान आरबीएसके टीम के चिकित्सा प्रभारी डॉ कौशलेंद्र सिंह अनुपस्थित पाए गए, एसीएमओ से गढ़कापुरा निवासी महिला शक्ति देवी पत्नी आसाराम ने तैनात आशा सरोज देवी पर जननी धन लाभ योजना की किस्त के लिए पांच सौ रुपए सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया, जिस पर एसीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए, मौके पर एसीएमओ की टीम ने परिसर में दवाओं का स्टाक जाना, पर दबाव को पूरी तरह से चेक किया,परिसर में साफ-सफाई के लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा, इस मौके पर डॉ बालेंद्र शर्मा फैमिली प्लानिंग मैनेजर, रमाकांत शर्मा, संगीता भारती एमएच कोऑर्डिनेटर, आदि मौजूद रहे थे।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: