औरैया।। अयाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोशन पुर में सिस्टम की खामियां नजर आ रही है जिम्मेदारियों की अनदेखी से जरूरत मंदो को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा जव की केंद्र की मोदी सरकार हर पात्र गरीव को छत मुहैय्या करवा रही किन्तु गरीब लोग आज भी झोपड़ियों में रहकर अपना जीवन व्यतीत करने में विवस है कुछ लोग तो खुले आकाश में रहनो को मजबूर है कुछ लोग पन्नी डालकर अपना जीवन यापन कर रहे है और सरकारी मशीनरियों को जिम्मेदार ठहराया जाए या पात्र लोगो को खोज बीन नही कर पाते है ।सरकारी कर्मचारिगण इसको विडंवना कहा जाये या रिश्वत खोरी औरैया जिले में अयाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोशनपुर में 40,45 पात्र लोगो के नाम इस प्रकार है। बबलू ,राम नाथ कोरी मुन्नी वेगम,वेटालालबीनू,रामनाथ ,मुकेश कुमार राम कृष्ण,नसीम,गोधन खाँ आदि ग्रामीण लोग है प्रधानमंत्री आवास के पात्र लोग अपने परिवार के साथ कच्चे मकान ,झोंपड़ी ,पन्नी या तिरपाल डालकर और खुले आकाश के नींचे सर्दियों के समय मे रहने को मजबूर है।उनको न आवास मिला है न ही किसी भी योजनाओ का लाभ मिल सका प्रधानमंत्री आवास के लिए कई बार आवेदन किया लेकिन उन्हें आवास नही मिल सका रोशनपुर गाँव के पात्र लोग के परिवार बरसात में छप्पर व कच्चे मकान गिरने का डर सताता रहता है वही लोग सर्दी के मौसम में एक,एक रात काटने को मजबूर है,पर उनकी दशा किसी भी अधिकारियोँ को दिखाई नही दे रही है प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की संख्या भी कागजों मे लाभ दर्शाई जा रही है।जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और है व्या कर रही है बस इन गरीवों का गुनाह केवल इतना है कि सर्वे के दौरान संबधित अधिकारियों को उनके द्वारा मांगें गये कमीशन नही दे सके तथा अपनी गरीबी का भी प्रमाण नही दे पाए गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री योजना चलाई जा रही है जनगणना के आधार पर झोपड़ी कच्चे मकान छप्पर में रहने वाले लोगों को आवास का लाभ दिया जाना चाहिए।सर्वे कौन सी चश्मा लगाकर किया गया जिसमें जिम्मेदारों को गरीब की झोपड़ियां दिखाई ही नही दिए जबकी अभी भी रोशनपुर में सैकड़ो की तादात में कई लाभार्थियों के कच्चे मकान व झोपड़ी पन्नी ,छप्पर,डालकर रहनो को बिबस है अभ देखना यह है कि इन पात्र लोगों को सरकारी छत कब नसीब होगी।
रविन्द्र सिंह चौहान संवाददाताऔरैया
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment