Translate

Monday, December 9, 2019

थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने मेरे घर की खुशियाँ लौटाईं -रामऔतार

शाहाबाद से गायब युवक को राम चन्द्र मिशन पुलिस ने किया बरामद

शाहजहांपुर।। हरदोई जनपद के गांव गड़ेपुर थाना शाहाबाद निवासी राम औतार ने बताया कि उसका पुत्र भरत कल शाम खेत की रखवाली करने गया था जहां से बह गायब हो गया जिसकी सूचना शाहबाद थाने पर दर्ज है आज सुबह थाना रामचंद्र मिशन से फोन आने पर पता लगा कि पुत्र भरत पुलिस अभिरक्षा में थाना रामचंद्र मिशन में मौजूद है । वही थाना रामचंद्र मिशन के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया की भरत उम्र 17 वर्ष को हरदोई बाईपास चौराहे पर बदहवास अवस्था में देखा गया तो पकड़कर थाने ले आए जहां पूछताछ के दौरान उसने अपने घर का नंबर दिया नंबर पर बात कर बताया गया कि आपका पुत्र थाने में मौजूद है आकर ले जाओ सुबह होने पर भरत का बहनोई विजय कुमार पुत्र जागेश्वर आकर अपनी सुपुर्दगी में थाने से शाहबाद लेकर चला गया।परिजनों ने थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को धन्यवाद दिया पिता रामतौर ने कहा की साहव आप की सक्रियता से हमारे घर की खुशियाँ लौट आईं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: