उन्नाव । उनवां गाव मे आयोजित सन्त सम्मेलन का आगाज हुआ श्री राम शोभायात्रा के साथ ,,भव्यता के साथ नारी शक्ति की जबरदस्त उपस्थित के बीच सम्पन्न सम्पन्न हुआ रामशोभा यात्रा एवम कम्बल वितरण का कार्यक्रम ,,,सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने भी राम शोभायात्रा में पूजन कर बहन सन्ध्या बाजपेयी जी,,अवध क्षेत्र संयोजक महिला किसानमोर्चा द्वारा किये जा रहे कम्बल वितरण में उपस्थिती दर्ज करवाई,,महिलामोर्चा मंत्री ममता सिंह भी रामशोभयात्रा में हुई शामिल,, सभी माँ थानापति मंदिर से भुवनेश्वर महादेव जी के मंदिर तक हजारों भक्तजनों एवम जयश्रीराम के गगनभेदी शंखनाद स्वरों के मध्य नाचते गाते महादेव जी का आशिर्वाद अर्जित किया,,इसी मध्य सत्संग स्थल से भुवनेश्वर महादेव मंदिर तक कम्बलों का वितरण किया गया,, डॉक्टर सुरेश शर्मा,पिलचंद जी,विधिचन्द जी,रजनीकांत जी,मंगल जी,नीरज तिवारी ,अभिषेक श्रीवास्तव, सुरेश मिश्रा, बद्रीनारायण ,सर्वेश, मेवालाल, शिवाधार आदि सैकड़ों भक्तजन रहे। इस अवसर पर सहयोगी पत्रकार भैया प्राचीन्द्र जी, आंनंद जी,लालता जी,राघवेंद्र जी,,अनुकूल जी, अनुराधा, आदि रहे
उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment