Translate

Monday, December 16, 2019

मेडिकल कॉलेज में रात को डीएम ने किया ओचक निरीक्षण

मरीजों के द्वारा की गई चिकित्सकों के ना आने और बाजार से दवाई मंगाने की शिकायत

फिरोजाबाद।। मेडिकल कॉलेज में चल रही  चिकित्सकों की लापरवाही और बाजार से दवाएं लिखने की शिकायत बार बार जिलाधिकारी को बार बार मिल रही थी। शिकायतों पर जिलाधिकारी द्वारा सख्ती दिखाते हुए शनिवार रात सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे ख़बर मिलने पर सीएमएस आर के पांडे भी पहुंच गए तमाम खामियां नजर आई बेड पर चादर नजर नहीं होने पर दोषी बार्डब्वॉय के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा उनके द्वारा कहा गया मेजर ओटी संचालित नहीं है जिसकी वजह से मरीजों को आगरा रेफर किया जाता है इस बारे में सीएमएस से जवाब तलब करेंगे  यहां से वे एनसीडी वार्ड पहुंचे मरीजों से हाल चाल जाना मरीजों ने बताया डॉ राजीव अग्रवाल रात में राउंड लगाने नहीं आते और  बाजार की दवाई लिखते हैं जिलाधिकारी ने कहा डॉ राजीव अग्रवाल की शिकायतें काफी आ रही है उन्हें शासन से लिखित रूप से अवगत कराने की बात कही एवं  हटाने की बात कही बस स्टैंड पर निरीक्षण के दौरान डीएम चंद्र सिंह को कुछ यात्री खुले में लेटे नजर आए तो उन्होंने तहसीलदार सदर विवेक भदोरान को निर्देश दिया अपनी टीम को लगाकर रात मै घूम कर चेक करें कोई खुले मै तो नहीं सो रहा है और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करें ओर जिस को रेन बसेरा की जानकारी नहीं है उन्हें रेन बसेरा में सोने के लिए प्रेरित करें इस बार रेन बसेरा मै बहुत ही सुविधा दी गई है सर्दी से बचाव को हीटर ओर दरवाजे भी लगवाए गए है।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: