पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
बछरावां रायबरेली।। थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहवा हिसार कोटवा की रहने वाली महिला नेहा गौतम पत्नी रामनाथ पता उपरोक्त ने थाने में तहरीर दिया कि। मैं बीती एक दिसंबर को अपने गांव कोटवा जा रही थी, कि बन्ना वा के पास पुत्तू पासी व उनका लड़का गंगा मुझे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ दुर्गापुर खेत में ले गए वहां पर पूतू ने मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा पुतू पासी व उनका लड़का गंगा ने मिलकर मुझे मारा पीटा ।और दोनों ने यह भी कहा कि ,अगर किसी को बताओगी तो तुम्हें जान से मार देंगे जब मैं घर पहुंची तो अपनी आपबीती अपने पति रामनाथ को बताया रामनाथ पेसे से दिहाड़ी मजदूरी करने वाला मजदूर है। लेकिन फिर भी हिम्मत जुटा कर के वह गंगा पासी से शिकायत करने गया तो उन लोगों ने रामनाथ को धक्के मार के भगा दिया, और गाली गलौज करने लगे पीड़िता ने बताया कि मैं 8 दिन से घुट घुट कर जी रही हूं ।लेकिन आज मैंने केवल अपने मन की बात मान कर हिम्मत जुटाकर थाने आकर तहरीर दिया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ने संबंधित अभियोग 376,323,504,506 में मुकदमा पंजीकृत करके जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment