Translate

Saturday, December 14, 2019

सिंधौली थाना क्षेत्र में  शराबी ने घर में अकेली महिला से मारपीट के साथ की अभद्रता

ओलावृष्टि और कड़ाके की ठंड में महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

 शाहजहांपुर/ उत्तर प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न पर कोई रोक लगती दिखाई नहीं दे रही है इसके लिए कहीं ना कहीं पुलिस भी जिम्मेदार है जो महिला फरियादियों को थाने से टाल मटोल कर मुकदमा दर्ज करने में हीला हवाली कर रही है मामला शाहजहांपुर जिले के थाना सिंधौली  क्षेत्र के ग्राम बरौरा का है  जहां आए दिन गांव में शराब पीकर मारपीट करने वाला खुशीराम पुत्र हरिश्चंद्र लोगों से मारपीट करता रहता है  शराबी खुशी राम ने 11 दिसंबर को गांव की ही एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की जब वह इसका विरोध करने लगी तो खुशीराम ने उसे लात घुस उसे मारा पीटा भी महिला  महिला के मुताबिक  जब वह सिंधौली थाना पहुंची तो वहां एक  होमगार्ड ने उसका पूरा वाक्य सुनकर एक प्रार्थना पत्र लिखा जिसके एवज में महिला के मुताबिक उसने  50 रुपए भी लिए और मन मुताबिक प्रार्थना पत्र लिखकर अंगूठा लगवाने के बाद उस पर राजीनामे का दबाव बनाने लगा जब महिला की थाने पर नहीं सुनी गई तो उसने 13 दिसंबर को कड़ाके की ठंड और ओलावृष्टि के बीच अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर एएसपी  ग्रामीण अर्पणा गौतम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह 11 दिसंबर को घर पर अकेली थी और उसका पति गन्ने की ट्राली लेकर मिल पर गया था इसी बीच खुशीराम उसके घर में घुस आया और उसको बुरी नीयत से पकड़ कर उसके साथ बदसलूकी की  बीच-बचाव करने पर मारपीट की उसने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह थाने पर भी गई थी जहां उसकी एक भी नहीं सुनी गई क्योंकि आरोपी खुशीराम का सगा भाई थाने पर चौकीदार है जो थाने पर दरोगा और प्रभारी निरीक्षक से सांठगांठ रखता है प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि खुशीराम इससे पूर्व भी कई बार उसके साथ मारपीट और अभद्रता कर चुका है जब उसने पूर्व में भी थाने पर शिकायत की तो उसके भाई चौकीदार ने कार्रवाई नहीं होने दी शिकायत पर एएसपी ग्रामीण अर्पणा गौतम ने प्रभारी निरीक्षक सिंधौली को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं वहीं जब प्रभारी निरीक्षक सिंधौली से इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और दिखबा लेने की बात कही है  महिला के पति  के मुताबिक  गांव में इस प्रकरण को लेकर वह शर्मिंदगी महसूस कर रहा है और खुशी राम द्वारा कई बार ऐसी हरकत करने के कारण अब वह गांव छोड़ने को मजबूर हो गया है

No comments: