उन्नाव । उन्नाव का सबसे चर्चित तीन वर्ष पहले युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार सबूत गवाह मिटाने की गरज से गत तीन दिसम्बर को युवती पर पेट्रोल डाल आग लगा देना सूत्रो के मुताबिक आग लगाए जाने पर खुद को बचाने के लिए मकतूला खुद को बचाने के लिए लगभग एक किलोमीटर दौड़ती रही पर किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नही की बताया तो यह भी जाता है सूचना के बाद भी मित्र पुलिस कही जाने वाली क्षेत्र की पूलिस मुह चुरा कर दूब की रही वरना उस अबला को बचाया जा सकता था ठीक हैदराबाद मे घटित डा0प्रियंका रेडी से मिलता जुलता मामला हालाकि घटना मे थोडी भिन्नता बताई जाती है डा0 मर चुकी थी पूरे मामले को लेकर नवांगतुक एस पी विक्रान्त वीर ने इस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी अलावा एक दारोगा बाकी सिपाहियों कुल छह लोगो को निलम्बित कर दिया है समझा जाता है इन सब पर मुकदमा चलेगा और जेल भी जा सकते है।
उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment