आगरा।। विश्वप्रशिद्ध ताजनगरी के हॉटेल ताज एन्ड कंवेंशन सेंटर में 25 दिसंबर को होने वाले “Taj India Vogue & kids and Mom Fashion Runway” का पोस्टर विमोचन संजय प्लेस स्थित लाइट्स ऑउट कैफ़े में हुआ। रिदम इंटेरटैंर्स द्वारा किये जा रहे इस आयोजन में संस्था के निर्देशक सतेन्द्र यादव ने बताया की इस शो में बॉलीबुड अभिनेत्री अदिति गौटिकर, स्टार प्लस फेमस पारुल चौहान (विदाई और ये रिश्ता क्या कहलाता है) और कुल्फी कुमार बाजे वाला की माहेरा सिंह अन्य और भी स्टार प्लस के फेमस नन्हें कलाकार प्रनिल, मनहा खान, 25 दिसंबर को होटल ताज में इस ग्रैंड शो का हिस्सा बनेंगे।स्टाइल फिएस्टा के निर्देशक कुमार जय, अक्षय कुमार पांडेय एवं लव कपूर ने बताया इस शो के माध्यम से शहर के किड्स एंड मॉम को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इससे शहर की किड्स एंड मॉम को दिल्ली और मुम्बई में भी अपनी प्रतिभा दिखाने को मौका भी मिल सकता है।इसी शो में विभिन्न शहरों से प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर एवं मॉडल्स हिस्सा ले रहे है।इस शो का फाइनल ऑडिशन 15 दिसंबर को लाइट्स ऑउट कैफ़े संजय पैलेस में 12 बजे से 04 बजे तक होगा। इस अवशर पर समाजसेवी बबिता चौहान, हरदेश चौधरी, रोली सिन्हा, दीक्षा असवानी, डॉ. पायल सेठ, पूनम सचदेवा, कुसुम मिड्डा, नीतू धनवानी, लव अग्रवाल, महेश धाकड़, देवेंद्र धाकरे, शौक़ीन पवार, पवन आगरी, डॉ सचिन मल्होत्रा, डॉ सुनीता मल्होत्रा, नितिन गुप्ता, पूजा सक्सेना आदि मौजूद रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment