महराजगंज, रायबरेली ।। पालीथीन के दुष्प्रभाव के चलते न्यायालय ने पालीथीन पर प्रतिबंध लगा रखा है सरकार भी पालीथीन पर रोक लगाने के लिये पूरी तरह से संजीदा है बावजूद इसके बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने स्वेटर वितरण के दौरान न्यायालय एवं सरकारी निर्देश की अवमानना एवं उल्लंघन किया है।स्वेटर सरकार द्वारा प्रतिबंधित पालीथीन में रखकर बांटे जा रहे थे शिक्षा अधिकारी ही नही किसी भी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नही गया। पालीथीन के बढ़ते दुष्प्रभावों के प्रचार प्रसार के लिये प्रदेश और केन्द्र सरकार ने करोड़ों रुपये के विज्ञापन पर खर्च किया और जगह जगह होर्डिंग के साथ ही जागरूकता रैलियां निकाली गई यहां तक कि स्कूली बच्चों ने भी पालीथीन का इस्तेमाल रोकने के लिये रैलियां निकाली।सरकार के इन सब प्रयासों पर उस वक़्त पानी फिर गया जब नन्हे मुन्हे बच्चों के सामने ही महराजगंज विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने महराजगंज कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा अधिकारी ने प्रतिबंधित पालीथिन में पैक स्वेटर बच्चों में बांट दिये।इससे पता चलता है कि सरकारी निर्देशो को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कितने संजीदा है।इस सम्बन्ध में बीईओ सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद से जैसे आये थे उसी तरह बांट दिया गया है इस ओर मेरा ध्यान ही नही गया।इस सम्बन्ध में जब जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment